अनूपपुर –
राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन वन पर्यावरण विभाग के मंत्री दिलीप अहिरवार 27 अक्टूबर 2024 को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर 2024 को भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 27 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:26 पर अनूपपुर रेलवे स्टेशन आगमन, 11:00 बजे सर्किट हाउस आगमन, 12:30 बजे अनूपपुर से अमगवां पुष्पराजगढ़ के लिए प्रस्थान, 1:30 पर पुष्पराजगढ़ अमगवां एवं अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। शाम 4:30 बजे अमगवां पुष्पराजगढ़ से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 5:00 बजे अनूपपुर सर्किट हाउस आगमन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होना है। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील की है।