कहा – नगर के समस्त श्रद्धालु भंडारे मे उपस्थित होकर करें प्रसाद ग्रहण।
अनुपपुर (बी.एल. सिंह) –
भगवान भोलेनाथ की कृपा से प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी 151 सप्ताह पूर्ण होने पर श्रीमती अर्चना जायसवाल पति दिलीप जायसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुटीर एवं ग्रामोद्योग मध्यप्रदेश शासन जनता जनार्दन के जनादेश के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अखंड मानस 6 दिसंबर व भंडारा 7 दिसंबर 2024 को नगर परिषद् डोला में स्थित तुराधाम में शिव मंदिर हनुमान जी महराज श्रीशनिदेव मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है। वहीं तुर्राधाम जन कल्याण समिति के द्वारा दिनांक 22/01/2022 से भंडारे का आयोजन किया जा रहा था जिसका 07/12/2024 को 151 सप्ताह पूर्ण हो गया। तुर्राधाम में प्रति शनिवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता रहा है। इस भंडारे का उदघाटन तुर्राधाम जन कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा भगवान शिव, हनुमान जी महराज के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
धीरे-धीरे अपने अस्तित्व को खोता जा रहा था तुर्रा धाम –
तुर्राधाम एक पावन धाम है जहां प्राकृतिक जल धारा प्रवाहित होती थीं लेकिन विगत कई वर्षों से लुप्त हो चुकी है जिससे कि तुर्राधाम धीरे-धीरे अपने अस्तित्व को खोता जा रहा है। जिसको लेकर तुर्राधाम जन कल्याण समिति के लोगों द्वारा एक बैठक कर विचार किया गया की प्रत्येक शनिवार को तुर्राधाम में भंडारे का आयोजन किया जाना चाहिए जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई और 22 जनवरी 2022 से प्रत्येक शनिवार को तुर्राधाम प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया जाने लगा। 7 दिसंबर 2024 शनिवार को 151 सप्ताह पूर्ण होने पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने तुर्राधाम जन कल्याण समिति के समस्य सदस्यों व भक्तगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया है जो इस मंदिर प्रांगण में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी बने रहे हैं।
मंत्री दिलीप जयसवाल के साथ कलेक्टर ने किया अखंड मानस पाठ –
तुर्राधाम के 151 शनिवार पूर्ण होने पर मंत्री दिलीप जायसवाल के द्वारा आयोजित किये गए अखंड मानस पाठ मे जिला कलेक्टर ने संगीत प्रेमियों के साथ मिलकर पाठ करते हुए भगवान भोलेनाथ, श्री हनुमान जी महराज, शनिदेव महराज की पूजा अर्चना कर तुर्राधाम के बारे मे जानकारी प्राप्त की जिसमे तुर्राधाम जन कल्याण समिति के प्रेमचंद यादव ने उन्हें तुर्राधाम से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम में समिति के सदस्यों का अहम योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम प्रकाश पांडे, अनुज पांडे, राकेश पांडे, रविशंकर तिवारी, नकुल तिवारी, विनोद तिवारी, नंदलाल तिवारी, प्रेमचंद यादव, आधाराम वैश्य, गिरधारी लाल गुप्ता, पुष्पराज सिंह, उपेंद्र खुटिया, ऋषि दुबे, दिलीप सिंह, सदानंद सिंह, शारदा मरावी, शिव कुमार मिश्रा, द्वारिका सिंह, भूपेन्द्र सिंह, आशीष प्रताप सिंह, ओम सिंह, विनोद सिंह, सुरेश कोल, राजकिशोर शर्मा, शिवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र दुबे, अवधेश राय, रज्जू सिंह, बैजनाथ मेहता, राजेन्द्र यादव, अशोक कोल, मुनीम जी, विशु दादा, विकास पाण्डे, रवि शंकर विश्वकर्मा, जितेंद्र गुप्ता, संजय चौरसिया एवं गांव की जनता जनार्दन की सराहनीय भूमिका रहती है।