अनूपपुर –
शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर के एकमेव सचिव गौ सेवक समाजिक, धार्मिक कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं सक्रिय रक्तदाता इशांक केशरवानी ने सूचना मिलते ही शनिवार को जिला अस्पताल जाकर आपात स्थिति में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीज के लिए रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। इस मौके पर ईशांक ने कहा कि जरूरतमंद की मदद के लिए हर समय तत्पर रहना रक्तदाताओं का फर्ज है। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद मरीज का जीवन बचाया जा सकता है इसलिए रक्तदान को मानव सेवा की कड़ी में सर्वोत्तम माना गया है। साथ ही रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों का जीवन बचाने के लिए आगे आना प्रेरणादायी कदम साबित होता है। हम आपको बता दें कि शिव मारुति युवा संगठन का हर सदस्य समाजसेवा के सभी कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। संगठन के सदस्यों का मानना है कि युवाओं में सेवा भाव की भावना पैदा कर ही समाज और राष्ट्र का भला हो सकता है तथा रक्तदान से बड़ी सेवा भावना दूसरी नहीं हो सकती। वर्तमान स्थिति में हर युवा को स्वयं रक्तदान के लिए जागरूक होने के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर संगठन के सभी सदस्यों एवं जरूरतमंद के परिजनों ने इशांक केशरवानी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।