Baagi Kalam https://baagikalam.com खबर हर पल की Sat, 21 Dec 2024 12:54:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://baagikalam.com/wp-content/uploads/2024/10/favicon-75x75.png Baagi Kalam https://baagikalam.com 32 32 डॉ. नीरज श्रीवास्तव की कृति नर्मदा के मेघ साहित्य अकादमी द्वारा चयनित https://baagikalam.com/dr-neeraj-srivastavas-work-selected-by-megh-sahitya-academy-of-narmada/ https://baagikalam.com/dr-neeraj-srivastavas-work-selected-by-megh-sahitya-academy-of-narmada/#respond Sat, 21 Dec 2024 12:53:11 +0000 https://baagikalam.com/?p=293

महाविद्यालय परिवार एवं संभाग के गणमान्यजनों ने दी शुभकामनाएँ

अनूपपुर –
साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के निदेशक डॉ. विकास दबे नें 2022-23 के लिये प्रदेश के जिन 80 साहित्यकारों की प्रथम कृति के प्रकाशन योजना हेतु साहित्यकारों का चयन किया है उसमें अनूपपुर जिले से पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स शा. तुलसी महाविद्यालय के हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव की प्रबंधात्मक कृति नर्मदा के मेघ भी है। जिसमें माँ नर्मदा के नैसर्गिक सुषमा, अमरकंटक की वादियों में मेंघो का अनुपम सौन्दर्य, यहाँ की आदिवासी संस्कृति का मनोहारी चित्रण एवं माँ नर्मदा का आध्यात्मिक वैशिष्ठ्य का वर्णन है। डा. नीरज श्रीवास्तव की कृति नर्मदा के मेघ का चयन साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशनार्थ चयनित किये जाने पर जिले के गणमान्यजनों ने उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। डॉ. श्रीवास्तव द्वारा रचित काव्य-कृति नर्मदा के मेघ माँ नर्मदा की महिमा और अमरकंटक की नैसर्गिक सुषमा को समर्पित एक भावपूर्ण अभिव्यक्ति है। यह रचना 9 सर्गों में विभाजित है जिसमें नर्मदा नदी के धार्मिक, पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व को विस्तार से दर्शाया गया है। डॉ. श्रीवास्तव ने स्कंद पुराण के रेवाखंड और अन्य धार्मिक ग्रंथों के संदर्भों का उपयोग करते हुए नर्मदा की पवित्रता और महत्व को उजागर किया है।

नर्मदा का हर कंकर शिव स्वरूप है –
उनके अनुसार, नर्मदा केवल एक नदी नहीं बल्कि भगवान शिव की पुत्री हैं। जिनका हर कंकर शिव स्वरूप है, यह मान्यता उनके काव्य में श्रद्धा और भक्ति के साथ व्यक्त हुई है। माँ नर्मदा की महिमा रचना में वेद, पुराण, महाकाव्य और धर्मशास्त्रों के उद्धरणों के माध्यम से नर्मदा के पौराणिक और धार्मिक महत्व को रेखांकित किया गया है। स्कंद पुराण के रेवाखंड और मत्स्य पुराण के श्लोकों का उल्लेख नर्मदा की पुण्यता को दर्शाता है। नर्मदा के दर्शन मात्र से गंगा और यमुना में स्नान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है।

9 सर्गों में विभाजित है काब्य संरचना –
नर्मदा का उद्गम स्थल प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों की तपस्थली रहा है। वर्षा ऋतु में अमरकंटक की वादियों में उतरते स्वर्णिम और रुपहले मेघ, हरियाली और वाष्पमय तुषार की छटा को काव्य में अद्भुत रूप से चित्रित किया गया है। माँ नर्मदा को भगवान शिव की ‘इला’ कला कहा गया है जो संसार सागर से तारने वाली और पापों का नाश करने वाली हैं।काव्य में भगवान शिव और नर्मदा की पौराणिक कथाओं को कवि ने हृदयस्पर्शी रूप से प्रस्तुत किया है। मातु नर्मदा, मेघ-दर्शन, प्रकृति-दर्शन, मेघ-मिलन, नर्मदा-दर्शन, जन-दर्शन, शैव-दर्शन, कालजयी-मेघ। मेघ-संदेश कवि का व्यक्तिगत जुड़ाव डॉ. श्रीवास्तव ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके गुरुदेव स्वामी उद्धवानंद जी की प्रेरणा से उन्होंने कपिलधारा से शिवस्वरूप शिला की प्राण-प्रतिष्ठा कर भगवान शिव की आराधना की। उनकी रचना नर्मदा मैया के प्रति भक्तिभाव का प्रतीक है।

नर्मदा का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व –
कवि ने शतपथ ब्राह्मण,रामायण,महाभारत और जयशंकर प्रसाद की ‘कामायनी’ का उल्लेख करते हुए नर्मदा के महत्व को दर्शाया है।वे कहते हैं कि नर्मदा के हर कंकर में शिव का वास है और यह नदी पूरे भारत के धार्मिक वाग्यमय का अभिन्न हिस्सा है। काव्य-कृति के उद्देश्य पर डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि नर्मदा के मेघ उनकी श्रद्धा और प्रकृति प्रेम का प्रतीक है। यह रचना नर्मदा की महिमा को जन-जन तक पहुंचाने और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराने का प्रयास है। डॉ. नीरज श्रीवास्तव की यह काव्य-कृति नर्मदा नदी के प्रति न केवल एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है बल्कि भारतीय संस्कृति, धर्म और प्रकृति प्रेम का एक अद्भुत संगम भी है। यह रचना नर्मदा के पवित्र जल और अमरकंटक की हरीतिमा से प्रेरित है जो पाठकों के हृदय को स्पर्श करने में सफल होगी। डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव की काव्य-कृति ‘नर्मदा के मेघ’ माँ नर्मदा के प्रति अद्वितीय श्रद्धा और प्रकृति का अनुपम उदाहरण है।

महाविद्यालय परिवार एवं गणमान्यजनों ने दी शुभकामनाएँ –
डॉ. श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर डॉ.अनिल सक्सेना प्राचार्य पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स शास. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है। डॉ.नीरज श्रीवास्तव को इस इस उपलब्धि पर साहित्यकारो में प्रसन्नता की लहर है। अनूपपुर से बधाई देने वालों में दीपक अग्रवाल (प्रख्यात गजलकार), गिरीश पटेल (जिलाध्यक्ष प्रलेस), हास्यव्यंग कलाकार पवन छिब्बर, अरविंद बियानी, मनोज द्विवेदी, जीवेन्द्र सिंह, रवि शर्मा, हरिशंकर वर्मा, सुधा शर्मा, डॉ.देवेन्द्र तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, गौरीशंकर तिवारी, हरीशचन्द अग्रवाल, कन्हैया मिश्र, प्रमोद शर्मा, शा. महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के प्राचार्य एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ. रामकिंकर पाण्डेय, शहडोल से मृगेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ.परमानंद तिवारी, रामाधार श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव,रीवा से पूर्व अतिरिक्त संचालक उच्चशिक्षा डॉ.पंकज श्रीवास्तव, डॉ.सरोजनी श्रीवास्तव, टी.आर.एस कॉलेज के हिन्दी विभाग से डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, लखनऊ से डॉ. आदित्य अभिनव, केसवाही से डॉ. ओ.एन त्रिपाठी, चेतराम शर्मा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

]]>
https://baagikalam.com/dr-neeraj-srivastavas-work-selected-by-megh-sahitya-academy-of-narmada/feed/ 0 293
विन्ध में पहला सर्व सेवा संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन, देश भर के गांधीजन लेंगे हिस्सा https://baagikalam.com/gandhians-from-all-over-the-country-will-participate-in-the-first-national-convention-of-sarva-seva-sangh-in-vindh/ https://baagikalam.com/gandhians-from-all-over-the-country-will-participate-in-the-first-national-convention-of-sarva-seva-sangh-in-vindh/#respond Thu, 19 Dec 2024 11:42:35 +0000 https://baagikalam.com/?p=290

समाज के निर्माण व विकास की दिशा में सर्व सेवा संघ ने किए हैं कई महान कार्य।

अनूपपुर –
सर्वोदय विचार की सर्वोच्च संस्था सर्व सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति और अधिवेशन सर लगन पैलेस, अनूपपुर में 21, 22 और 23 दिसंबर को संपन्न होगा। जिसमें देश भर से 400 गांधीजन शामिल होंगे व महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी उद्घाटन करेंगे। तादाशय की जानकारी सर्व सेवा संघ के युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण, मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रांतीय संयोजक शिवकांत त्रिपाठी, लोक समिति के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष चिन्मय मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मानव ने दी। आपने बताया कि विंध्य में सर्व सेवा संघ का यह पहला राष्ट्रीय आयोजन है जिसमें देश भर के लगभग सभी ख्यात गांधीजन हिस्सा लेंगे। जिसमें सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल सहित सभी पदाधिकारी, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री कुमार प्रशांत, गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष श्री रामचंद्र राही, गांधी नेशनल म्यूजियम के डायरेक्टर डॉ ए. अन्नामलाई, गांधी भवन न्यास के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव दयाराम नामदेव, लोकसमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजासतीश, सर्व सेवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगन बरंठ सम्यक अभियानक प्रवर्तक वरिष्ठ लेखक विचारक भास्कर राव रोकड़े, पूर्व संसद और गांधी विचार की वाहक मीनाक्षी नटराजन, पूर्व आईएएस और लेखक राजीव शर्मा, पूर्व हाई कोर्ट जस्टिस मनोरंजन मोहंती, आंदोलन समिति के राष्ट्रीय संयोजक डॉ विश्वजीत रॉय, मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि की सचिव दमयंती पाणी, राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत नागोसे, मनोज ठाकरे आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। ज्ञात हो कि अहिंसक समाज के निर्माण व विकास की दिशा में सर्व सेवा संघ ने तब से अब तक कई महान कार्य किए हैं। आचार्य विनोबा भावे के प्रेरक नेतृत्व में भूदान, ग्रामदान और ग्रामस्वराज्य का अभूतपूर्व ऐतिहासिक कार्य हुआ, जिसके तहत 48 लाख एकड़ जमीन दान में प्राप्त कर भूमिहीन दलितों और आदिवासियों को वितरित की गई। सर्वोदय आंदोलन के नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में अशांत  कश्मीर, मिजोरम और नागालैंड में शांति स्थापना के प्रयासों के साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से इन चुनौतियों के समाधान का रास्ता ढूंढने की जमीनी कोशिश की गई। बांग्लादेश संकट के समाधान और भारत में लोकतंत्र पर उत्पन्न खतरे के विरुद्ध भी सर्व सेवा संघ ने जे.पी. के नेतृत्व में असाधारण कार्य किया। महंगाई, बेरोजगारी, कुशिक्षा और भ्रष्टाचार के मुद्दों से जोड़ते हुए छात्रों के असंतोष को संपूर्ण परिवर्तन के आंदोलन तक पहुंचाया और यह सिलसिला रुका नहीं है निरंतर जारी है साथ हीसर्व सेवा संघ अहिंसक और लोकतांत्रिक समाज निर्माण हेतु निरंतर प्रयत्नशील है। सर्व सेवा संघ सरकारी और विदेशी वित्त पोषित संस्था नहीं है यह पूरा आयोजन जनता के सहयोग और समर्थन से हो रहा है, इसलिए सर्व सेवा संघ युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण ने सभी गांधी प्रेमी जनों से अपील की है कि इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय व सहयोग प्रदान करें।

]]>
https://baagikalam.com/gandhians-from-all-over-the-country-will-participate-in-the-first-national-convention-of-sarva-seva-sangh-in-vindh/feed/ 0 290
पूजा अर्चना कर विकास कार्यो की हुई शुरूआत https://baagikalam.com/development-works-started-after-offering-prayers/ https://baagikalam.com/development-works-started-after-offering-prayers/#respond Wed, 18 Dec 2024 11:42:05 +0000 https://baagikalam.com/?p=287

चिल्ड्रेन पार्क और जिम के उपकरणों को स्थापित करने का कार्य हुआ प्रारंभ

अनूपपुर (डूमरकछार) –
नगर परिषद डूमरकछार द्वारा निकाय क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थानो, बसाहटो मे नागरिकों, बच्चों, युवाओं के सर्वांगीण विकास तथा स्वस्थ मनोरंजन की दृष्टिकोण से चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम का निर्माण किया जा रहा है। इन कार्यो की स्थापना की शुरूआत निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया के मुख्य आतिथ्य, मनोहर बिंझवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य, सभापति जीतेन्द्र चौहान, रवि सिंह, रंजीत कुमार वर्मा, पार्षदगण राकेश दीवान व अन्य जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य वरिष्ठजनो के उपस्थिति मे 18 दिसंबर को पौराधार स्थित शिवमंदिर प्रांगण मे पूजा अर्चना कर चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम उपकरण/सामग्री लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया,जिसमे नागरिकगण बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे। निकाय अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क एवं जिम से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण परिषद क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के पार्षदों, नागरिकों से राय मशवरा कर सार्वजनिक स्थलों पर और जहां आवश्यकता हो वहां लगाए जाएंगे ताकि क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक इन संसाधनों का लाभ मिल सके।

तेज गति से हो रहा परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास –
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद डूमरकछार के गठन उपरांत निर्विरोध निर्वाचित पार्षद एवं अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, नागरिको अधिकारी कर्मचारियों के आपसी तालमेल एवं सक्रियता से परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तेजी से हुआ है। इनमे निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो मे नाली निर्माण, सी सी रोड निर्माण, कायाकल्प अभियान अंतर्गत डामरीकरण, रोड मरम्मत कार्य, प्रधानमंत्री आवास, एसबीएम के तहत एफएसटीपी तथा एमआरएफ सेंटर निर्माण व अन्य कई जनहितैषी कार्य किये गये है। वही गठन के लगभग 2.5 वर्ष पूर्ण होते ही नगर परिषद डूमरकछार द्वारा वार्डो मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय, विधायक निधि मद से चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम, मुक्तिधाम सौन्द्रीयकरण, मुख्यमंत्री अद्योसंरचना चतुर्थ चरण अंतर्गत रंगमंच, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, स्नान घर, मंगल भवन निर्माण क्षेत्र हित मे किये जा रहे है।

इनकी रही उपस्थित –
इस अवसर पर उपयंत्री शिवराम इडपाचे,पार्षद पति योगेश पालीवाल,राजेंद्र महरा, नागरिकगण के. एन. शर्मा, जगदीश पटेल, संजीत दूबे, सुजीत पाण्डेय, के. पी. राठौर, कृष्णा गुप्ता, परिषद के  कर्मचारी सत्येन्द्र चौहान, हरीश कुमार सिंह, तीरथ पनिका, विवेक मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, विशाल महतो, अनुरूद्ध प्रसाद दाहिया, एजाज अहमद, मुन्नापाल, प्रशांत केशरवानी, उत्तम कोल, विजय यादव, चंद्रशेखर जायसवाल, सत्यनारायण सोनी, अजीत शुक्ला, अमित जायसवाल, प्रवीण कुमार शर्मा, चंद्रधर द्विवेदी, टुन्ना नायक, सूरज लहरे, कामता सरवारी, पुष्पेन्द्र सिंह, सौरव सिंह परिहार,सफाई मित्र छिद्दू, प्रकाश, मनीष, कमलेश, राजन, संधान ट्रस्ट के जय प्रकाश रवि समेत अन्य कई  नागरिकगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

]]>
https://baagikalam.com/development-works-started-after-offering-prayers/feed/ 0 287
राजनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बने कमलेश चतुर्वेदी https://baagikalam.com/kamlesh-chaturvedi-becomes-rajnagar-bjp-mandal-president/ https://baagikalam.com/kamlesh-chaturvedi-becomes-rajnagar-bjp-mandal-president/#respond Tue, 17 Dec 2024 11:57:54 +0000 https://baagikalam.com/?p=282

अनूपपुर (बी.एल. सिंह) –
भाजपा मंडल अध्यक्षों की घोषणा को लेकर चौक चौराहो पर माहौल बहुत ही गर्म था कई लोग राजनगर मंडल अध्यक्ष के लाईन मे थे लेकिन सगठन को कुछ और ही मंजूर था। राजनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष के लिए कई लोग आमने सामने आ गए थे और अपने अपने नेताओं के सहारे दावेदारी पेश कर रहे थे। जिसे लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं की जा रही थी। निर्वाचन अधिकारी के सामने रायसुमारी पर नेता अपने अपने लोगों के नाम पर सहमति बनाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन रायसुमारी के बाद राजनगर मंडल अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी के नाम पर सहमति बनी और उनके नाम पर मुहर लगा दी गई। चूंकि मंत्रीजी का निर्वाचन क्षेत्र होने के कारण तमाम राजनीतिक जानकारों की नजरें भी इस पर लगी हुई थी किंतु वे इससे दूरी बनाये रखी और किसी के भी पक्ष में खुलकर सामने नहीं आये। भाजपा मंडल अध्यक्ष की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा सकती है। जिसके बाद भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी इजहार शोशल मिडिया मे किया। इस बार राजनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए कई लोगों ने दावेदारी पेश की थी और सभी दावेदारों के लिए उनके नेता लॉबिंग कर रहे थे और सभी अपनी अपनी जीत का दावा भी कर रहे थे लेकिन वर्तमान में मंडल महामंत्री के पद पर कार्यरत कमलेश चतुर्वेदी के नाम की घोषणा होते ही सभी अटकलों पर विराम लग गया और उनके समर्थकों ने अपने नेताओं के प्रति आभार जताया। वर्तमान मे भाजपा महामंत्री के पद मे कार्य करते हुए कमलेश चतुर्वेदी ने पार्टी के हर कार्य को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य को किया है। जिसको देखते हुए आज मंडल के चुनाव मे पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के द्वारा राजनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर कमलेश चतुर्वेदी के नाम की घोषणा की गई। जहाँ पर भाजपा नेताओं के साथ,साथ नगर व क्षेत्र के लोगों में भी खुशी देखी जा सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा अनूपपुर जिले के 13 भाजपा मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई है जिसमें राजनगर मंडल में कमलेश चतुर्वेदी, राजनगर ग्रामीण मंडल में श्रीमति सुषमा जोशी, कोतमा मंडल में पुष्पेंद्र जैन, कोतमा ग्रामीण मंडल में राजेश वर्मा, बिजुरी मंडल में रविंद्र शर्मा एवं अनूपपुर ग्रामीण सत्यनारायण सोनी, जैतहरी दिनेश राठौर, फुनगा मुकेश पटेल, करपा फग्गू नायक, राजेंद्रग्राम जागेश्वर चंद्रवंशी, दमेहडी गोपाल सिंह मरावी, बेनीबरी रजनीश उईके, वेंकटनगर विजय सिंह राठौर को मंडल अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

इनका कहना है –
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी व वरिष्ठ नेताओं ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्त्ता पर जो विश्वास करते हुए जो भरोषा किया हैं मै उस पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करुगा। हर एक नागरिक को शाशन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो इसका भी पूरा प्रयास करता रहुगा।
कमलेश चतुर्वेदी (मंडल अध्यक्ष राजनगर)

]]>
https://baagikalam.com/kamlesh-chaturvedi-becomes-rajnagar-bjp-mandal-president/feed/ 0 282
भाजपा कार्यालय अनूपपुर में दिनभर चला रायशुमारी का दौर https://baagikalam.com/round-of-opinion-polling-continued-throughout-the-day-in-bjp-office-anuppur/ https://baagikalam.com/round-of-opinion-polling-continued-throughout-the-day-in-bjp-office-anuppur/#respond Thu, 12 Dec 2024 12:01:53 +0000 https://baagikalam.com/?p=279

अब परिणाम की प्रतीक्षा 16 मंडलों में निर्वाचन प्रक्रिया हुई संपन्न

अनूपपुर –
संगठन पर्व के अंतर्गत अनूपपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के 16 मंडलों में बूथ अध्यक्षों से लेकर मंडल अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया पर आज विराम लग गया। 12 दिसंबर 2024 को भाजपा कार्यालय अनूपपुर में भाजपा संगठन के जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा जिले के पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता के द्वारा अनूपपुर जिले के 16 मंडलों के लिए भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों के लिए रायशुमारी में शामिल हुए वरिष्ठ अपेक्षित पदाधिकारी। रायशुमारी से पहले मंडल अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया में सभी मंडलों में बूथ अध्यक्षों की बैठक कर मंडल अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की गई। मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन कि आज अंतिम प्रक्रिया में भाजपा के अपेक्षित वरिष्ठ पदाधिकारियों से प्रत्येक मंडल से तीन नाम पर राय ली गई इसके पश्चात मंडल अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया की पूरी कार्यवाही समाप्त की  गई  अब परिणाम की प्रतीक्षा में मंडल अध्यक्ष के दावेदार हैं। इस पूरी कार्यवाही को संपन्न कराने में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी निर्वाचन सहधिकारी आधाराम  वैश्य जितेंद्र सोनी कि महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

]]>
https://baagikalam.com/round-of-opinion-polling-continued-throughout-the-day-in-bjp-office-anuppur/feed/ 0 279
मंत्री दिलीप जायसवाल ने अखंड मानस के साथ भंडारे का किया आयोजन https://baagikalam.com/minister-dilip-jaiswal-organized-bhandara-with-akhand-manas/ https://baagikalam.com/minister-dilip-jaiswal-organized-bhandara-with-akhand-manas/#respond Sat, 07 Dec 2024 09:57:27 +0000 https://baagikalam.com/?p=273

कहा – नगर के समस्त श्रद्धालु भंडारे मे उपस्थित होकर करें प्रसाद ग्रहण।

अनुपपुर (बी.एल. सिंह) –
भगवान भोलेनाथ की कृपा से प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी 151 सप्ताह पूर्ण होने पर श्रीमती अर्चना जायसवाल पति दिलीप जायसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुटीर एवं ग्रामोद्योग मध्यप्रदेश शासन जनता जनार्दन के जनादेश के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अखंड मानस 6 दिसंबर व भंडारा 7 दिसंबर 2024 को नगर परिषद् डोला में स्थित तुराधाम में शिव मंदिर हनुमान जी महराज श्रीशनिदेव मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है। वहीं तुर्राधाम जन कल्याण समिति के द्वारा दिनांक 22/01/2022 से भंडारे का आयोजन किया जा रहा था जिसका 07/12/2024 को 151 सप्ताह पूर्ण हो गया। तुर्राधाम में प्रति शनिवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता रहा है। इस भंडारे का उदघाटन तुर्राधाम जन कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा भगवान शिव, हनुमान जी महराज के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

धीरे-धीरे अपने अस्तित्व को खोता जा रहा था तुर्रा धाम –
तुर्राधाम एक पावन धाम है जहां प्राकृतिक जल धारा प्रवाहित होती थीं लेकिन विगत कई वर्षों से लुप्त हो चुकी है जिससे कि तुर्राधाम धीरे-धीरे अपने अस्तित्व को खोता जा रहा है। जिसको लेकर तुर्राधाम जन कल्याण समिति के लोगों द्वारा एक बैठक कर विचार किया गया की प्रत्येक शनिवार को तुर्राधाम में भंडारे का आयोजन किया जाना चाहिए जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई और 22 जनवरी 2022 से प्रत्येक शनिवार को तुर्राधाम प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया जाने लगा। 7 दिसंबर 2024 शनिवार को 151 सप्ताह पूर्ण होने पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने तुर्राधाम जन कल्याण समिति के समस्य सदस्यों व भक्तगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया है जो इस मंदिर प्रांगण में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी बने रहे हैं।

मंत्री दिलीप जयसवाल के साथ कलेक्टर ने किया अखंड मानस पाठ –
तुर्राधाम के 151 शनिवार पूर्ण होने पर मंत्री दिलीप जायसवाल के द्वारा आयोजित किये गए अखंड मानस पाठ मे जिला कलेक्टर ने संगीत प्रेमियों के साथ मिलकर पाठ करते हुए भगवान भोलेनाथ, श्री हनुमान जी महराज, शनिदेव महराज की पूजा अर्चना कर तुर्राधाम के बारे मे जानकारी प्राप्त की जिसमे तुर्राधाम जन कल्याण समिति के प्रेमचंद यादव ने उन्हें तुर्राधाम से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई।

कार्यक्रम में समिति के सदस्यों का अहम योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम प्रकाश पांडे, अनुज पांडे, राकेश पांडे, रविशंकर तिवारी, नकुल तिवारी, विनोद तिवारी, नंदलाल तिवारी, प्रेमचंद यादव, आधाराम वैश्य, गिरधारी लाल गुप्ता, पुष्पराज सिंह, उपेंद्र खुटिया, ऋषि दुबे, दिलीप सिंह, सदानंद सिंह, शारदा मरावी, शिव कुमार मिश्रा, द्वारिका सिंह, भूपेन्द्र सिंह, आशीष प्रताप सिंह, ओम सिंह, विनोद सिंह, सुरेश कोल, राजकिशोर शर्मा, शिवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र दुबे, अवधेश राय, रज्जू सिंह, बैजनाथ मेहता, राजेन्द्र यादव, अशोक कोल, मुनीम जी, विशु दादा, विकास पाण्डे, रवि शंकर विश्वकर्मा, जितेंद्र गुप्ता, संजय चौरसिया एवं गांव की जनता जनार्दन की सराहनीय भूमिका रहती है।

]]>
https://baagikalam.com/minister-dilip-jaiswal-organized-bhandara-with-akhand-manas/feed/ 0 273
11 दिनों तक चली टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 सम्पन्न https://baagikalam.com/tennis-ball-cricket-competition-2024-which-lasted-for-11-days/ https://baagikalam.com/tennis-ball-cricket-competition-2024-which-lasted-for-11-days/#respond Tue, 03 Dec 2024 12:34:32 +0000 https://baagikalam.com/?p=268

माही इलेवन ने मारी बाजी, द्वितीय विजेता बने व्हाइट टाइगर

अनूपपुर –
22 अक्टूबर से प्रारंभ टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 2 दिसंबर को संपन्न हुआ। समापन मैच का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर, दीप प्रज्जवलन कर, राष्ट्रगान के उपरांत किया गया। कार्यक्रम मे निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया मुख्य अतिथि के रूप में एवं अतिथि के रूप में खान प्रबंधक झिरिया भूमिगत खदान आर.बी. नेताम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार, सभापति जीतेंद्र चौहान, पार्षदगण निर्भय नारायण राव, बिजेंद्र देवांगन, चंदा देवी महरा व अन्य जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। पधारे हुए अतिथियों का व्हाइट टाइगर समिति व सहयोग मे लगे परिषद के कर्मचारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।

11 दिनो तक चली प्रतियोगिता –
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन व्हाइट टाइगर समिति पौराधार के द्वारा व नगर परिषद डूमरकछार के सहयोग से किया गया था। 11 दिनो से लगातार चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता मैच मे कई टीमो मे भाग लिया जिसमे ब्लैक पेंथर, नगर परिषद डूमरकछार कर्मचारी टीम, फुलवारी टोला टाइगर-11, विक्रमादित्य वार्ड नं 10 की टीम, टीम बैहाटोला व अन्य टीमो ने भाग लेकर बल्लेबाजी, गेंदबाजी, व फिल्डिंग का शानदार प्रदर्शन भी किया।

द्वितीय विजेता बने व्हाइट टाइगर –
फाइनल मैच मे छत्तीसगढ़ राज्य के खोंगापानी की टीम माही-11 और पौराधार की टीम व्हाइट टाइगर के बीच मुकाबला हुआ । जिसमे माही-11 की टीम ने 12 ओव्हर मे 158 रन बनाए और व्हाइट टाइगर ने 12 ओव्हर मे 58 रन बनाया। जिसका अंतिम परिणाम प्रथम विजेता माही-11 ने जीता और द्वितीय विजेता व्हाइट टाइगर रहा। विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 7 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गयी।

खेल से व्यक्तित्व का विकास होता है – सुनील चौरसिया
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति रुचि लाना और प्रोत्साहित करना था। खेल समाज का अभिन्न अंग है, खेल से व्यक्तित्व का विकास भी होता है और खेल में बेहतर प्रदर्शन आपको एक दिन जिले, राज्य और देश के लिए प्रतिनिधित्व का मौका भी दे सकता है। वही झिरिया भूमिगत के खान प्रबंधक आर.बी. नेताम ने भी समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि खेल मे बेहतर प्रदर्शन कर अपने नगर और जिले का नाम रोशन करे।

इनकी रही उपस्थिति –
इस अवसर पर उपयंत्री शिवराम इडपाचे, पार्षद पति योगेश पालीवाल, रमेश यादव, राजेन्द्र महरा नागरिकगण एवं खेल प्रेमी रामनारायण यादव, अनूप सिंह, नलिनीरंजन महाता, सुजीत पाण्डेय, संजीत दूबे, विपिन मिश्रा, आलोक मित्रा परिषद के कर्मचारी सत्येन्द्र चौहान, अखिलेश सिंह परिहार, तीरथ पनिका, विशाल महतो, हरिश सिंह, अजय राम, मुन्नापाल, धीरेंद्र सिंह, अनुरूद्ध प्रसाद दाहिया, प्रशांत केशरवानी, विजय यादव, व्हाइट टाइगर समिति के सदस्य व आयोजकर्ता गौरव महाता, करूणा निधान सिंह, एजाज अहमद, विपिन दूबे, विनोद श्रीवास्तव, अविनाश यादव, अंतोष कुमार साव, अमित सिंह, नवीन शर्मा,अंकुश सिंह, विशाल, शिवा,जावेद, कमल, राजीव, रमाकांत साहू, मनीष, सूर्यकांत साहू, सुनील कुमार गुप्ता तथा आसपास के क्षेत्र से पहुंचे खिलाड़ी प्रेमी समेत बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

]]>
https://baagikalam.com/tennis-ball-cricket-competition-2024-which-lasted-for-11-days/feed/ 0 268
पुलिसवाला गुंडा की कहानी चरितार्थ करती बिजुरी पुलिस https://baagikalam.com/bijuri-police-enacting-the-story-of-policeman-goon-2/ https://baagikalam.com/bijuri-police-enacting-the-story-of-policeman-goon-2/#respond Sun, 24 Nov 2024 13:24:57 +0000 https://baagikalam.com/?p=266

माखन तिवारी सनातनी की गिरफ्तारी से उठ रहे कई सवाल। खाकी को जब-जब मिला खादी का संरक्षण हो गई बेलगाम।

पुलिस की खलनायक वाली भूमिका को लेकर आम जनता में सबसे फेमस शब्द अगर कोई है तो वह है पुलिस वाला गुंडा। इस नाम से जहां कई फिल्में बन चुकी हैं वही प्रसिद्ध उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा की उपन्यास आते ही लाखों की संख्या में बिक गई थी। यही नहीं पुलिस की खलनायक की भूमिका से चिंतित हाई कोर्ट इलाहाबाद और सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के कई जजों ने भी तीखी टिप्पणियां की थी। अब वही पुलिस वाले गुंडा की कहानी एक बार बिजुरी थाने में चरितार्थ होती दिख रही है जो इस समय जनता के बीच में चर्चा का विषय है।

अनूपपुर (बिजुरी) –
किसी ने सच ही कहा है कि अगर पुलिस अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहे तो एक सुई की भी चोरी नहीं हो सकती। वही यह भी कहा और लिखा गया है कि अगर पुलिस अपनी मनमानी, तानाशाही पर उतर आए तो उससे बड़ा कोई गुंडा नहीं हो सकता। सच यही है और इस समय बिजुरी थाना में चरितार्थ भी हो रहा है, बिजुरी थाना पुलिस या यह कहा जाए कि यहां के थाना प्रभारी ने माखन तिवारी को इसलिए संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया क्योंकि माखन तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिजुरी पुलिस और अपराधियों व माफियाओं के साँठ गांठ का खुलासा करते हुए कई लाइव वीडियो शोशल मिडिया में जारी किया था और थाने के सामने धरना देने की भी चेतावनी दी थी।

तो.! अब रक्षक ही बन गए भक्षक –
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि बिजुरी पुलिस की भूमिका रक्षक से ज्यादा भक्षक की हो चुकी है और यह भी तय है कि इस थाना क्षेत्र में अपराधियों माफियाओं के साथ गलबहिया करती घूम रही पुलिस को जनता के द्वारा ऐसे ऐसे शब्दों से नवाजा जाता है कि सुनकर भी अच्छा नहीं लगता। लेकिन आम जनता के लिए निस्वार्थ सेवा भाव के कर्तव्य से दूर होती जा रही बिजुरी पुलिस ने अब जिस तरह से सारे नियम कानून को ठेंगे पर रख माखन तिवारी को एक ऐसी संगीन अपराध में जेल भेज दिया जिसमें उसकी भूमिका दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आ रही थी लेकिन नायक की जगह खलनायक बन ऐसे ही किसी कारनामों को अंजाम देकर अपने खिलाफ उठ रही आम जनता की आवाज को कुचलकर दबा दिया गया।

जनप्रतिनिधियों के मुंह पर लगा ताला –
जिस तरह आजाक थाने में पड़े एक पुराने मुकदमे में माखन तिवारी को 164(ख) के बयान के आधार पर गिरफ्तार करके संगीन अपराधों में जेल भेज दिया गया। उसके बाद तो इस क्षेत्र की जनता यह कहने को मजबूर हो रही है कि एक तो राजा इंद्र दूसरे हाथ में ब्रज और यही कारण है कि अब इस क्षेत्र की जनता पुलिसिया खौफ के आतंक में जीने को मजबूर हो रही है। आम लोगों का कहना है कि लोकतांत्रिक देश में किसी की आवाज को इस तरह से कुचलना अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा कर रही है और इन सब में प्रमुख बात यह है कि पुलिस के इस तानाशाही, गुंडागर्दी के खिलाफ इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के मुंह पर लगा ताला इस क्षेत्र की जनता अब यह भी कहने को मजबूर है कि जब-जब खाकी को खादी का संरक्षण मिल तब-तब वह बेलगाम हो जाती है।

जिम्मेदार धृतराष्ट्र की भूमिका में –
संवैधानिक घोषणाओं और गारंटियों के बावजूद गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को प्रभावी कानूनी सहायता नहीं मिल पाती है जो उनके लिए बेहद नुकसानदायक साबित होता है। वर्तमान समय में पुलिसवाला गुंडा की भूमिका में नजर आ रहे थाना प्रभारी बिजुरी की बेलगाम हो चुकी गतिविधियों पर स्थानी जनप्रतिनिधि खामोश है जो इस क्षेत्र की जनता के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यही नहीं जिस तरह से माखन तिवारी नामक व्यक्ति को बिजुरी पुलिस ने एक पुराने मुकदमे को आधार बनाकर संगीन अपराधों में जेल भेज दिया है उस पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की खामोशी ने उन्हें भी धृतराष्ट्र की भूमिका में लाकर खड़ा कर दिया है तो गलत नहीं है।

]]>
https://baagikalam.com/bijuri-police-enacting-the-story-of-policeman-goon-2/feed/ 0 266
पुलिसवाला गुंडा की कहानी चरितार्थ करती बिजुरी पुलिस https://baagikalam.com/bijuri-police-enacting-the-story-of-policeman-goon/ https://baagikalam.com/bijuri-police-enacting-the-story-of-policeman-goon/#respond Sun, 24 Nov 2024 13:24:57 +0000 https://baagikalam.com/?p=263

माखन तिवारी सनातनी की गिरफ्तारी से उठ रहे कई सवाल। खाकी को जब-जब मिला खादी का संरक्षण हो गई बेलगाम।

पुलिस की खलनायक वाली भूमिका को लेकर आम जनता में सबसे फेमस शब्द अगर कोई है तो वह है पुलिस वाला गुंडा। इस नाम से जहां कई फिल्में बन चुकी हैं वही प्रसिद्ध उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा की उपन्यास आते ही लाखों की संख्या में बिक गई थी। यही नहीं पुलिस की खलनायक की भूमिका से चिंतित हाई कोर्ट इलाहाबाद और सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के कई जजों ने भी तीखी टिप्पणियां की थी। अब वही पुलिस वाले गुंडा की कहानी एक बार बिजुरी थाने में चरितार्थ होती दिख रही है जो इस समय जनता के बीच में चर्चा का विषय है।

अनूपपुर (बिजुरी) –
किसी ने सच ही कहा है कि अगर पुलिस अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहे तो एक सुई की भी चोरी नहीं हो सकती। वही यह भी कहा और लिखा गया है कि अगर पुलिस अपनी मनमानी, तानाशाही पर उतर आए तो उससे बड़ा कोई गुंडा नहीं हो सकता। सच यही है और इस समय बिजुरी थाना में चरितार्थ भी हो रहा है, बिजुरी थाना पुलिस या यह कहा जाए कि यहां के थाना प्रभारी ने माखन तिवारी को इसलिए संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया क्योंकि माखन तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिजुरी पुलिस और अपराधियों व माफियाओं के साँठ गांठ का खुलासा करते हुए कई लाइव वीडियो शोशल मिडिया में जारी किया था और थाने के सामने धरना देने की भी चेतावनी दी थी।

तो.! अब रक्षक ही बन गए भक्षक –
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि बिजुरी पुलिस की भूमिका रक्षक से ज्यादा भक्षक की हो चुकी है और यह भी तय है कि इस थाना क्षेत्र में अपराधियों माफियाओं के साथ गलबहिया करती घूम रही पुलिस को जनता के द्वारा ऐसे ऐसे शब्दों से नवाजा जाता है कि सुनकर भी अच्छा नहीं लगता। लेकिन आम जनता के लिए निस्वार्थ सेवा भाव के कर्तव्य से दूर होती जा रही बिजुरी पुलिस ने अब जिस तरह से सारे नियम कानून को ठेंगे पर रख माखन तिवारी को एक ऐसी संगीन अपराध में जेल भेज दिया जिसमें उसकी भूमिका दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आ रही थी लेकिन नायक की जगह खलनायक बन ऐसे ही किसी कारनामों को अंजाम देकर अपने खिलाफ उठ रही आम जनता की आवाज को कुचलकर दबा दिया गया।

जनप्रतिनिधियों के मुंह पर लगा ताला –
जिस तरह आजाक थाने में पड़े एक पुराने मुकदमे में माखन तिवारी को 164(ख) के बयान के आधार पर गिरफ्तार करके संगीन अपराधों में जेल भेज दिया गया। उसके बाद तो इस क्षेत्र की जनता यह कहने को मजबूर हो रही है कि एक तो राजा इंद्र दूसरे हाथ में ब्रज और यही कारण है कि अब इस क्षेत्र की जनता पुलिसिया खौफ के आतंक में जीने को मजबूर हो रही है। आम लोगों का कहना है कि लोकतांत्रिक देश में किसी की आवाज को इस तरह से कुचलना अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा कर रही है और इन सब में प्रमुख बात यह है कि पुलिस के इस तानाशाही, गुंडागर्दी के खिलाफ इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के मुंह पर लगा ताला इस क्षेत्र की जनता अब यह भी कहने को मजबूर है कि जब-जब खाकी को खादी का संरक्षण मिल तब-तब वह बेलगाम हो जाती है।

जिम्मेदार धृतराष्ट्र की भूमिका में –
संवैधानिक घोषणाओं और गारंटियों के बावजूद गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को प्रभावी कानूनी सहायता नहीं मिल पाती है जो उनके लिए बेहद नुकसानदायक साबित होता है। वर्तमान समय में पुलिसवाला गुंडा की भूमिका में नजर आ रहे थाना प्रभारी बिजुरी की बेलगाम हो चुकी गतिविधियों पर स्थानी जनप्रतिनिधि खामोश है जो इस क्षेत्र की जनता के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यही नहीं जिस तरह से माखन तिवारी नामक व्यक्ति को बिजुरी पुलिस ने एक पुराने मुकदमे को आधार बनाकर संगीन अपराधों में जेल भेज दिया है उस पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की खामोशी ने उन्हें भी धृतराष्ट्र की भूमिका में लाकर खड़ा कर दिया है तो गलत नहीं है।

]]>
https://baagikalam.com/bijuri-police-enacting-the-story-of-policeman-goon/feed/ 0 263
तो.! अवैध कारोबारों पर आवाज़ मुखर करना युवक को पड़ गया भारी https://baagikalam.com/so-raising-voice-against-illegal-businesses-proved-costly-for-the-young-man/ https://baagikalam.com/so-raising-voice-against-illegal-businesses-proved-costly-for-the-young-man/#respond Sat, 23 Nov 2024 14:30:58 +0000 https://baagikalam.com/?p=260

थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन की कही थी बात। शोशल मीडिया पर युवक की कई लाईव वीडियो बयां कर रही सारी हकीकत।

अनूपपुर (बिजुरी) –
जिले के छत्तीसगढ़ की सीमा पर लगा हुआ और कालरी क्षेत्र का प्रमुख थाना बिजुरी इस समय अपराधियों और माफियाओं के चंगुल में है, यह हम नहीं इस क्षेत्र की जनता कह रही है। वैसे तो यहां जो भी थाना प्रभारी आता है वह जनता के हितों की जगह खनन माफिया अपराधियों के हितों को ज्यादा ध्यान देता है लेकिन जब से इस थाना में प्रभारी के रूप में थाना क्षेत्र से मात्र कुछ किलोमीटर दूर अपना बचपन बिता चुके और पूर्व में अपने परिवार के साथ इसी थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को ही थाना क्षेत्र की कमान मिल गई है तब से इस क्षेत्र में अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला है। कुछ मामलों में किसी का दबाव तो कुछ मामलों में अवैध वसूली ने इस थाने में कानून व्यवस्था, लायन ऑर्डर को ही ध्वस्त कर दिया है।

लगातार हो रही किरकिरी से नाराज थी बिजुरी पुलिस –
बिजुरी थाना क्षेत्र में संचालित विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबार पर बिजुरी पुलिस कि मूकदर्शिता से नाराज होकर, नगर का युवक माखन तिवारी द्वारा आए दिन सोशल मीडिया फेसबुक पर वीडियो जारी कर बिजुरी पुलिस से अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाने कि बात करते हुए क्षेत्र कि बिगड़ी कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने कि लगातार नसीहत दिया जाता था। जिस कारण से थानाक्षेत्र बिजुरी सहित समूचे सम्भाग भर में बिजुरी पुलिस कि लगातार होती किरकिरी से बिजुरी पुलिस में माखन तिवारी के प्रति खासी नाराजगी साफ नजर आता था। यही कारण है कि भिन्न-भिन्न धाराओं में माखन तिवारी के गिरफ्तार होने बाद से क्षेत्रभर में तरह-तरह कि चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है, जिसे पुलिस विभाग के लिए अच्छा नही कहा जा सकता है।


झूठे प्रकरणों में फंसाकर गिरफ्तार कर सकती है बिजुरी पुलिस –
माखन तिवारी द्वारा पूर्व में ही सोशल मीडिया फेसबुक पर वीडियो जारी करते हुए बताया था कि बिजुरी पुलिस द्वारा देर रात्रि मेरे घर पहुंचकर परिवारजनों को परेशान किया गया है साथ ही अंदेशा जताया गया था कि मेरे द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबार पर आवाज उठाने के कारण नाराज बिजुरी पुलिस द्वारा मुझे कभी भी झूठे प्रकरणों में फंसाकर गिरफ्तार कर सकती है साथ ही नगर निरीक्षक बिजुरी पर भी माखन तिवारी ने गम्भीर आरोप लगाए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक में खबर लिखे जाने तक मौजूद है। सोशल मीडिया फेसबुक में वीडियो जारी होने बाद अगली सुबह ही बिजुरी पुलिस द्वारा माखन तिवारी को भिन्न-भिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद से समूचे क्षेत्र में लोगों के बीच बिजुरी पुलिस की कार्यवाई पर तरह-तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।


28 नवंबर को युवक माखन द्वारा किया जाना था उग्र आंदोलन –
अवैध कारोबारों के खिलाफ सोशल मीडिया फेसबुक में आवाज प्रखर करने वाले युवक माखन तिवारी को बिजुरी पुलिस द्वारा कई धाराओं में शुक्रवार 22 नवम्बर की सुबह गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र में संचालित भिन्न-भिन्न अवैध कारोबारों पर बिजुरी पुलिस द्वारा अंकुश नही लगाए जाने से नाराज युवक माखन तिवारी द्वारा बिजुरी थाना के बाहर उग्र आंदोलन कि चेतावनी ढ़ी गई थी। जिससे बिजुरी पुलिस की धूमिल हो रही छवि पर दोहरी मार पड़ती। शायद इसी कारण बिजुरी पुलिस द्वारा आनन-फानन में माखन तिवारी को गिरफ्तार करते हुए उसकी आवाज को दबाने यह प्रयास किया। किन्तु माखन तिवारी के गिरफ्तार हो जाने के बाद से समूचे थाना क्षेत्र में बिजुरी पुलिस कि जो किरकिरी हो रही है उसने अब कानून-व्यवस्था पर ही गम्भीर सवाल खडे़ कर दिए हैं।

क्या जांच के दौरान धारा के साथ आरोपी के नाम में भी हुआ इज़ाफ़ा –
गर बिजुरी पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट कि मानें तो 12 अक्टूबर के दरमियानी नाबालिग पीड़िता (जो कि अनुसूचित जाति की है) के साथ छेड़छाड़ कि घटना को कारित किया गया था। जिस कारण से थाना अजाक में अपराध क्र. 04/24 धारा 74, 296, 351 (3) बीएनएस 7,8 पाक्सो एक्ट 3(1) डब्ल्यू (ii), 3(1) द,ध, एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले पर जांच के दौरान प्रकरण में धारा 190, 191 (2), 324 (4) बीएनएस का ईजाफा कर घटना में संलिप्त आरोपियों कि पतासाजी की गयी। इस दौरान आरोपी के रूप में माखन तिवारी पिता हरिप्रसाद तिवारी उम्र 35 वर्ष एवं गंगाराम साहू पिता नारायण प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी भगता थाना बिजुरी को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

]]>
https://baagikalam.com/so-raising-voice-against-illegal-businesses-proved-costly-for-the-young-man/feed/ 0 260