चिल्ड्रेन पार्क और जिम के उपकरणों को स्थापित करने का कार्य हुआ प्रारंभ
अनूपपुर (डूमरकछार) –
नगर परिषद डूमरकछार द्वारा निकाय क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थानो, बसाहटो मे नागरिकों, बच्चों, युवाओं के सर्वांगीण विकास तथा स्वस्थ मनोरंजन की दृष्टिकोण से चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम का निर्माण किया जा रहा है। इन कार्यो की स्थापना की शुरूआत निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया के मुख्य आतिथ्य, मनोहर बिंझवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य, सभापति जीतेन्द्र चौहान, रवि सिंह, रंजीत कुमार वर्मा, पार्षदगण राकेश दीवान व अन्य जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य वरिष्ठजनो के उपस्थिति मे 18 दिसंबर को पौराधार स्थित शिवमंदिर प्रांगण मे पूजा अर्चना कर चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम उपकरण/सामग्री लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया,जिसमे नागरिकगण बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे। निकाय अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क एवं जिम से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण परिषद क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के पार्षदों, नागरिकों से राय मशवरा कर सार्वजनिक स्थलों पर और जहां आवश्यकता हो वहां लगाए जाएंगे ताकि क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक इन संसाधनों का लाभ मिल सके।
तेज गति से हो रहा परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास –
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद डूमरकछार के गठन उपरांत निर्विरोध निर्वाचित पार्षद एवं अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, नागरिको अधिकारी कर्मचारियों के आपसी तालमेल एवं सक्रियता से परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तेजी से हुआ है। इनमे निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो मे नाली निर्माण, सी सी रोड निर्माण, कायाकल्प अभियान अंतर्गत डामरीकरण, रोड मरम्मत कार्य, प्रधानमंत्री आवास, एसबीएम के तहत एफएसटीपी तथा एमआरएफ सेंटर निर्माण व अन्य कई जनहितैषी कार्य किये गये है। वही गठन के लगभग 2.5 वर्ष पूर्ण होते ही नगर परिषद डूमरकछार द्वारा वार्डो मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय, विधायक निधि मद से चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम, मुक्तिधाम सौन्द्रीयकरण, मुख्यमंत्री अद्योसंरचना चतुर्थ चरण अंतर्गत रंगमंच, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, स्नान घर, मंगल भवन निर्माण क्षेत्र हित मे किये जा रहे है।
इनकी रही उपस्थित –
इस अवसर पर उपयंत्री शिवराम इडपाचे,पार्षद पति योगेश पालीवाल,राजेंद्र महरा, नागरिकगण के. एन. शर्मा, जगदीश पटेल, संजीत दूबे, सुजीत पाण्डेय, के. पी. राठौर, कृष्णा गुप्ता, परिषद के कर्मचारी सत्येन्द्र चौहान, हरीश कुमार सिंह, तीरथ पनिका, विवेक मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, विशाल महतो, अनुरूद्ध प्रसाद दाहिया, एजाज अहमद, मुन्नापाल, प्रशांत केशरवानी, उत्तम कोल, विजय यादव, चंद्रशेखर जायसवाल, सत्यनारायण सोनी, अजीत शुक्ला, अमित जायसवाल, प्रवीण कुमार शर्मा, चंद्रधर द्विवेदी, टुन्ना नायक, सूरज लहरे, कामता सरवारी, पुष्पेन्द्र सिंह, सौरव सिंह परिहार,सफाई मित्र छिद्दू, प्रकाश, मनीष, कमलेश, राजन, संधान ट्रस्ट के जय प्रकाश रवि समेत अन्य कई नागरिकगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।