महाविद्यालय परिवार एवं संभाग के गणमान्यजनों ने दी शुभकामनाएँ
अनूपपुर –
साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के निदेशक डॉ. विकास दबे नें 2022-23 के लिये प्रदेश के जिन 80 साहित्यकारों की प्रथम कृति के प्रकाशन योजना हेतु साहित्यकारों का चयन किया है उसमें अनूपपुर जिले से पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स शा. तुलसी महाविद्यालय के हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव की प्रबंधात्मक कृति नर्मदा के मेघ भी है। जिसमें माँ नर्मदा के नैसर्गिक सुषमा, अमरकंटक की वादियों में मेंघो का अनुपम सौन्दर्य, यहाँ की आदिवासी संस्कृति का मनोहारी चित्रण एवं माँ नर्मदा का आध्यात्मिक वैशिष्ठ्य का वर्णन है। डा. नीरज श्रीवास्तव की कृति नर्मदा के मेघ का चयन साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशनार्थ चयनित किये जाने पर जिले के गणमान्यजनों ने उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। डॉ. श्रीवास्तव द्वारा रचित काव्य-कृति नर्मदा के मेघ माँ नर्मदा की महिमा और अमरकंटक की नैसर्गिक सुषमा को समर्पित एक भावपूर्ण अभिव्यक्ति है। यह रचना 9 सर्गों में विभाजित है जिसमें नर्मदा नदी के धार्मिक, पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व को विस्तार से दर्शाया गया है। डॉ. श्रीवास्तव ने स्कंद पुराण के रेवाखंड और अन्य धार्मिक ग्रंथों के संदर्भों का उपयोग करते हुए नर्मदा की पवित्रता और महत्व को उजागर किया है।
नर्मदा का हर कंकर शिव स्वरूप है –
उनके अनुसार, नर्मदा केवल एक नदी नहीं बल्कि भगवान शिव की पुत्री हैं। जिनका हर कंकर शिव स्वरूप है, यह मान्यता उनके काव्य में श्रद्धा और भक्ति के साथ व्यक्त हुई है। माँ नर्मदा की महिमा रचना में वेद, पुराण, महाकाव्य और धर्मशास्त्रों के उद्धरणों के माध्यम से नर्मदा के पौराणिक और धार्मिक महत्व को रेखांकित किया गया है। स्कंद पुराण के रेवाखंड और मत्स्य पुराण के श्लोकों का उल्लेख नर्मदा की पुण्यता को दर्शाता है। नर्मदा के दर्शन मात्र से गंगा और यमुना में स्नान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है।
9 सर्गों में विभाजित है काब्य संरचना –
नर्मदा का उद्गम स्थल प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों की तपस्थली रहा है। वर्षा ऋतु में अमरकंटक की वादियों में उतरते स्वर्णिम और रुपहले मेघ, हरियाली और वाष्पमय तुषार की छटा को काव्य में अद्भुत रूप से चित्रित किया गया है। माँ नर्मदा को भगवान शिव की ‘इला’ कला कहा गया है जो संसार सागर से तारने वाली और पापों का नाश करने वाली हैं।काव्य में भगवान शिव और नर्मदा की पौराणिक कथाओं को कवि ने हृदयस्पर्शी रूप से प्रस्तुत किया है। मातु नर्मदा, मेघ-दर्शन, प्रकृति-दर्शन, मेघ-मिलन, नर्मदा-दर्शन, जन-दर्शन, शैव-दर्शन, कालजयी-मेघ। मेघ-संदेश कवि का व्यक्तिगत जुड़ाव डॉ. श्रीवास्तव ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके गुरुदेव स्वामी उद्धवानंद जी की प्रेरणा से उन्होंने कपिलधारा से शिवस्वरूप शिला की प्राण-प्रतिष्ठा कर भगवान शिव की आराधना की। उनकी रचना नर्मदा मैया के प्रति भक्तिभाव का प्रतीक है।
नर्मदा का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व –
कवि ने शतपथ ब्राह्मण,रामायण,महाभारत और जयशंकर प्रसाद की ‘कामायनी’ का उल्लेख करते हुए नर्मदा के महत्व को दर्शाया है।वे कहते हैं कि नर्मदा के हर कंकर में शिव का वास है और यह नदी पूरे भारत के धार्मिक वाग्यमय का अभिन्न हिस्सा है। काव्य-कृति के उद्देश्य पर डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि नर्मदा के मेघ उनकी श्रद्धा और प्रकृति प्रेम का प्रतीक है। यह रचना नर्मदा की महिमा को जन-जन तक पहुंचाने और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराने का प्रयास है। डॉ. नीरज श्रीवास्तव की यह काव्य-कृति नर्मदा नदी के प्रति न केवल एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है बल्कि भारतीय संस्कृति, धर्म और प्रकृति प्रेम का एक अद्भुत संगम भी है। यह रचना नर्मदा के पवित्र जल और अमरकंटक की हरीतिमा से प्रेरित है जो पाठकों के हृदय को स्पर्श करने में सफल होगी। डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव की काव्य-कृति ‘नर्मदा के मेघ’ माँ नर्मदा के प्रति अद्वितीय श्रद्धा और प्रकृति का अनुपम उदाहरण है।
महाविद्यालय परिवार एवं गणमान्यजनों ने दी शुभकामनाएँ –
डॉ. श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर डॉ.अनिल सक्सेना प्राचार्य पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स शास. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है। डॉ.नीरज श्रीवास्तव को इस इस उपलब्धि पर साहित्यकारो में प्रसन्नता की लहर है। अनूपपुर से बधाई देने वालों में दीपक अग्रवाल (प्रख्यात गजलकार), गिरीश पटेल (जिलाध्यक्ष प्रलेस), हास्यव्यंग कलाकार पवन छिब्बर, अरविंद बियानी, मनोज द्विवेदी, जीवेन्द्र सिंह, रवि शर्मा, हरिशंकर वर्मा, सुधा शर्मा, डॉ.देवेन्द्र तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, गौरीशंकर तिवारी, हरीशचन्द अग्रवाल, कन्हैया मिश्र, प्रमोद शर्मा, शा. महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के प्राचार्य एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ. रामकिंकर पाण्डेय, शहडोल से मृगेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ.परमानंद तिवारी, रामाधार श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव,रीवा से पूर्व अतिरिक्त संचालक उच्चशिक्षा डॉ.पंकज श्रीवास्तव, डॉ.सरोजनी श्रीवास्तव, टी.आर.एस कॉलेज के हिन्दी विभाग से डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, लखनऊ से डॉ. आदित्य अभिनव, केसवाही से डॉ. ओ.एन त्रिपाठी, चेतराम शर्मा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।