आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर (बी.एल. सिंह) –
पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के द्वारा चलाये जा रहें ऑपरेशन प्रहार एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के आदेश दिए गए थे। इसी तारतम्य में दिनांक 21 नवम्बर 24 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर धनीराम विश्वकर्मा निवासी फुलकोना अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब अधिक मात्रा मे परिवहन एवं बिक्री के लिए रखा है। सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर जाकर दबिश दी गई। धनीराम विश्वकर्मा मौके से फरार था साथ ही उसका भाई बलदेव विश्वकर्मा घर में रखी शराब की सुरक्षा में बैठा था। जिससे धनीराम के बारे में पूछा गया तो बताया कि भाई घर के अंदर दिनांक 20 नवम्बर 24 को रात्रि में अंग्रेजी शराब गोवा काफी मात्रा मे लाकर रखा है जिसमें ताला लगा दिया हैl मुझे शराब की रखवाली करने के लिए बोला है तथा यह भी बोला है कि जब शराब बिकेगी तो तुम्हें भी हिस्सा मिलेगा। मौके पर विधिवत पंचनामा बनाकर दरवाजा खुलवाकर तलाशी ली गई जिसके अंदर वाले कमरे मे 14 नग खाकी रंग के कार्टून तथा तीन प्लास्टिक की बोरियों में अंग्रेजी गोवा विस्की शराब कुल 838 पाव जिसकी मात्रा 150.840 लीटर, कीमती करीब 1,13,130 /- रूपये के मिले। इसके संबंध में बलदेव द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त अवैध अंग्रेजी शराब आरोपी बलदेव विश्वकर्मा पिता स्व. हीरालाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम फुलकोना थाना रामनगर के कब्जे से विधिवत जप्त कर बलदेव को गिरफ्तार कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में सभी बिंदुओं पर विवेचना की जा रही है, फरार आरोपी धनीराम विश्वकर्मा की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में उप.नि. श्याम लाल मरावी, सउनि उमेश तिवारी, प्रआर सनत द्विवेदी, प्रआर निरंजन खलखो, प्रआर अमित पटेल, प्रआर विनोद मिंज, प्रआर योगेन्द्र मिश्रा, आर विनोद मरावी, महिला आर पूजा राजपूत, चालक आर अनिल मरावी का सराहनीय योगदान रहा।
Выгодные бу запчасти для иномарок: широкий ассортимент, низкие цены и доставка
б у запчасти [url=https://www.zapchasti-bu-moskva-1.ru/]https://www.zapchasti-bu-moskva-1.ru/[/url] .