अनूपपुर –
पुलिस अधीक्षक अनुपपुर मोतीउर रहमान के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के अंतर्गत अवैध नशे पर नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17-18 नवम्बर की रात्रि में पुलिस चौकी फुनगा द्वारा मुखबिर की सूचना पर मझगवाँ रोड तिराहा पर आरोपी संतोष कुमार गुप्ता पिता संपत गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बनगवाँ चौकी फुनगा जिला अनूपपुर को रेड कार्यवाही कर 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 7000 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 389/24 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मादक पदार्थ की बरामदगी के बाद खरीदी का पता करते हुए पूछताछ पर आरोपी संतोष द्वारा इसे आरोपी रामू उर्फ रामप्रकाश पटेल पिता भगवानदास पटेल निवासी ग्राम मझौली थाना बुढ़ार जिला शहडोल से खरीद कर लाया जाना बताया गया जिससे उक्त व्यक्ति के विरुद्ध भी मामला पंजीकृत किया जाकर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, सहा.उप. कोमल अर्जरिया, प्र.आर. सूर्यभान सिंह, आर. राकेश कनासे, वीरसिंह, सैनिक रामकमल तिवारी की भूमिका रही है।